लिट्टीपाड़ा. प्रखंड के सभागार भवन में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. सभी आदि कर्मयोगी ग्रामों के लिए विलेज एक्शन प्लान बनाने एवं उसे पोर्टल पर अपलोड करने के बारे में प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी दी गयी. आयोजन बीडीओ संजय कुमार के नेतृत्व में हुआ. प्रशिक्षण में बीपीआरओ कमल पहाड़िया, बीडब्ल्यूओ केसी दास व बीपीओ मानिक दास ने प्रतिभागियों को विलेज एक्शन प्लान, आदि सहयोगी, आदि साथी, नजरी नक्शा, ग्रामसभा की फोटो व वीडियो, ग्रामसभा की कार्यवाही पोर्टल पर अपलोड करने की प्रक्रिया की जानकारी दी. मौके पर सभी पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

