संताल परगना क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, बोले डीआइजी 800 मीटर पुरुष वर्ग में देवघर के आरक्षी दिनेश ने मारी बाजी प्रतिनिधि, पाकुड़. संताल परगना क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को पाकुड़ में किया गया. तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस उप महानिरीक्षक संताल परगना के अंबर लकड़ा ने किया. इस अवसर पर बलून उड़ा कर डीआइजी, एसपी निधि द्विवेदी ने खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. खेल प्रतियोगिता में दुमका, देवघर, साहिबगंज, जामताड़ा, गोड्डा व पाकुड़ के पुलिस अधिकारी व कर्मी शामिल हुए. खेल प्रतियोगिता 800 मीटर, 1500 मीटर, रिले हिट्स, 100 मीटर, पुरुष व महिला वर्ग के लिए आयोजित हुई. इसके अलावा गोला फेंक, लंबी कूद पुरुष वर्ग के लिए आयोजित हुई. डीआइजी अंबर लकड़ा का स्वागत डीसी मनीष कुमार व एसपी निधि द्विवेदी ने किया. डीआइजी श्री लकड़ा ने कहा कि खेल कूद की भावना से सभी इसमें शामिल हो. कहा कि हमें उम्मीद है कि छह जिले से अधिक से अधिक प्रतिभागी रांची में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि आज के दौरान में फिल्ड गेम समाप्त होते जा रहे है. आज के जनरेशन वीडियो गेम्स को महत्व दे रहे हैं. इसलिए हमें पहल करते हुए लोगों को फिल्ड गेम्स को बढ़ावा देते हुए प्रेरित करने की जरूरत है. वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस का कार्य चुनौती पूर्ण होता है. हम 24 घंटे ड्यूटी में तैनात रहते हैं. हमें भी तनाव होता है, तनाव से बचने के लिए खेल अत्यंत आवश्यक है. कहा, खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मन को भी स्वस्थ रखता है. अपने दिनचर्या में हमें आवश्यक रूप से खेलकूद को शामिल रखना चाहिए. एसपी निधि द्विवेदी ने कहा कि खेलकूद न केवल फिटनेस बढ़ाता है, बल्कि अनुशासन और टीम भावना भी सिखाता है. उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि पाकुड़ के लिए यह गर्व की बात है कि ऐसे खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही है. कहा कि प्रतियोगिता में किसी की हार नहीं होती है. प्रतियोगिता में आप जीतेंगे या फिर सामने वाले से सीखेंगे. पहले दिन के खेल प्रतियोगिता में 800 मीटर, 1500 मीटर, रिले हिट्स, 100 मीटर की प्रतियोगिता आयोजित की गई. 800 मीटर रेस पुरुष वर्ग में देवघर में पदस्थापित आरक्षी दिनेश किस्कू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

