पाकुड़. नगर थाना क्षेत्र से महज कुछ ही दूरी पर आनंदपुरी कॉलोनी में एक बंद घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. यह घटना आनंदपुरी कॉलोनी निवासी सुदर्शन सिंह के घर पर हुई है. चोरी की घटना की जानकारी सीसीटीवी से प्राप्त हुई. सुदर्शन सिंह के पड़ोसी सुबीर साह ने अपने घर के कोने में सीसीटीवी कैमरा लगाया हुआ है. पड़ोसी सुबीर ने बताया कि वह जब गुरुवार को फुटेज चेक कर रहे थे, तो देखा कि सुदर्शन सिंह की बाउंड्री के अंदर के कमरे का ताला टूटा हुआ है. जब उन्होंने फुटेज को विस्तार से चेक किया तो देखा कि बुधवार रात दो से तीन बजे के बीच कुछ लोग बाउंड्री के अंदर घुसे हुए हैं. घटना की जानकारी नगर थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गयी. पीड़ित सुदर्शन सिंह अपने परिवार के साथ इलाज के लिए दिल्ली में हैं. घटना की जानकारी पीड़ित परिवार को भी दी गयी है. नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी. पीड़ित परिवार लौट रहा है, इसके बाद ही घटना का आकलन सही तरीके से संभव हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

