17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने समस्या दूर कराने की बनायी रणनीति

झारखंड राज्य चिकित्सा जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ की ओर से समस्याओं को लेकर पुराना सदर अस्पताल में रविवार को बैठक हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नीलम नीलू मुर्मू व सचिव इंदु ठाकुर ने की.

प्रतिनिधि, पाकुड़झारखंड राज्य चिकित्सा जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ की ओर से समस्याओं को लेकर पुराना सदर अस्पताल में रविवार को बैठक हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नीलम नीलू मुर्मू व सचिव इंदु ठाकुर ने की. मौके पर एएनएम जीएनएम संघ की जिला सचिव इंदु ठाकुर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ कर्मचारियों को नहीं मिल रहा है. न ही इस दिशा में विभाग में ऊंचे पद पर बैठे लोग पहल कर रहे हैं. बताया कि कर्मचारियों को एचआर पॉलिसी का लाभ मिलना चाहिए. आज तक कर्मचारियों को एचआर पॉलिसी का लाभ नहीं मिल पाया है. बताया कि एचआर पॉलिसी नियमों और दिशा निर्देशों का एक समूह है, जो एक संगठन अपने कर्मचारियों के प्रबंधन के लिए लागू करता है. यह नीतियां कर्मचारियों के भर्ती, प्रशिक्षण, वेतन, छुट्टी और कार्य स्थल के व्यवहार जैसे पहलुओं को करती है. ताकि संगठन निष्पक्ष वातावरण सुनिश्चित हो सके. पर स्वास्थ्य विभाग में ऐसा नहीं हो पा रहा है. इसका लाभ अनुबंध कर्मचारियों समेत अन्य कर्मचारियों को भी नहीं मिल पा रहा. बतायी कि बैठक में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की भी कई समस्याएं सामने आयी उनकी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक चुना गया. इसके बाद बैठक में निर्णय लिया गया कि सारी समस्याओं को लेकर सिविल सर्जन को अवगत कराया जायेगा. यदि इसके बाद भी किसी प्रकार की कोई पहल नहीं होती है, तो आगे की रणनीति तैयार की जायेगी. समस्याओं को लेकर निर्णय लिया गया है कि सिविल सर्जन को मामले से अवगत कराया जायेगा. यदि सिविल सर्जन के द्वारा पहल नहीं की जाती है, ताकि आगे की रणनीति तैयार की जायेगी. मौके पर राज्य चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला सचिव गोपाल कुमार, प्रताप कुमार, विनोद कुमार वर्मा, फहीम अख्तर, नवीन कुमार, प्रेमलता हेंब्रम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel