पाकुड़ नगर. धनुषपूजा स्थित जिला झामुमो कार्यालय में जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई. अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष समद अली ने की. बैठक में दिशोम गुरु शिबू सोरेन की स्मृति में अंतिम जोहार यात्रा निकालने पर चर्चा की गई और रूट मैप तैयार किया गया. जिला उपाध्यक्ष समद अली और हरिवंश चौबे ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन झारखंड आंदोलन के पुरोधा रहे हैं. अलग राज्य की लड़ाई में उनका योगदान अमूल्य था. उनके संघर्ष के कारण आज झारखंड अस्तित्व में है और लोग गर्व से स्वयं को झारखंडी कहते हैं. जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए ही उनकी याद में यह अंतिम जोहार यात्रा निकाली जाएगी, जो जिले के सभी प्रखंडों और पंचायतों से होकर गुजरेगी. उन्होंने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से इस यात्रा के सफल आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की. मौके पर केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी, निशा शबनम हांसदा, पीटर मरांडी, जोसेफिना हेंब्रम, सुशीला देवी, दिलीप मरांडी, मुस्लोद्दीन अंसारी, मुनिराम मरांडी, कुणाल अल्फ्रेड हेंब्रम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

