18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाथकाठी गांव में महीनों से खराब पड़ा है चापाकल, पेयजल संकट

हिरणपुर. प्रखंड मुख्यालय के निकट स्थित हाथकाठी गांव में पानी की गंभीर समस्या से ग्रामीण परेशान हैं.

विभागीय पदाधिकारियों से कई बार की गयी शिकायत, पर नहीं हुआ समाधान

हिरणपुर. प्रखंड मुख्यालय के निकट स्थित हाथकाठी गांव में पानी की गंभीर समस्या से ग्रामीण परेशान हैं. गांव के दो चापाकलों में से एक लगभग डेढ़ से दो माह से खराब पड़ा है, जिससे करीब 150 परिवारों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव का कुआं और तालाब दोनों सूख चुके हैं. कुछ घरों में निजी बोरिंग की व्यवस्था है, लेकिन अधिकांश ग्रामीणों को पानी के लिए लंबी कतारें लगानी पड़ रही हैं. मजबूरीवश कई परिवार पीने के लिए जार वाला पानी खरीदने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने बताया कि खराब चापाकल की मरम्मत के लिए कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की गयी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे लोगों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द खराब चापाकल की मरम्मत कराई जाए और वैकल्पिक जलस्रोत की व्यवस्था की जाए, ताकि गर्मी के इस मौसम में किसी बड़ी परेशानी से बचा जा सके.

क्या कहते हैं ग्रामीण

गांव में पानी की समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. शिकायत के बावजूद विभाग की ओर से कोई पहल नहीं की गयी है.

-शिवनाथ मिर्धा, ग्रामीण

सैकड़ों परिवार एक ही चापाकल पर निर्भर हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. यहां और एक चापाकल की जरूरत है.

-मरांगमय किस्कू, ग्रामीण

तालाब और कुआं दोनों सूख चुके हैं. इससे पशुओं को भी पानी पिलाना मुश्किल हो गया है. लोगों को भी काफी परेशानी होती है.

-सजन देवी, ग्रामीण

गांव में पानी की बहुत दिक्कत है. खराब चापानल को तुरंत ठीक कराया जाए और पानी की स्थायी व्यवस्था की जाए.

-मयबिटी हांसदा, ग्रामीण

गांव में पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है. लोग मजबूरी में पानी खरीद रहे हैं. विभाग को गंभीरता से इस ओर ध्यान देना चाहिए.

-राजेश साहा, ग्रामीण

जलस्तर काफी नीचे चला गया है. अब एकमात्र चापाकल पर पूरा गांव निर्भर है. गांव के लोगों के लिए पानी की व्यवस्था होनी चाहिए.

-रेखा देवी, ग्रामीण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel