लिट्टीपाड़ा. जामजोड़ी गांव के एक व्यक्ति का शव रविवार देर शाम फंदे से लटकता बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार, 42 वर्षीय बिरजू मरांडी अविवाहित था और अपने घर पर वह अकेले रहता था. खेती- बाड़ी के साथ-साथ खटिया बनाकर साप्ताहिक हाट में बेचने का काम करता था. रविवार की शाम जब उनके भाई लखन मरांडी व चंदन मरांडी उससे मिलने के लिए गए थे, तो उसे अपने घर पर फंदे से लटकता हुआ पाया. इसके बाद उक्त लोगों ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि मृतक के भाई लखन मरांडी ने आत्महत्या का मामला दर्ज कराया है. शिकायत के आधार पर थाने में यूडी केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

