पाकुड़िया. प्रखंड प्रमुख कालिदास मरांडी मंगलवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय बन्नोग्राम एवं पलियादाहा पहुंचे. उन्होंने छात्र-छात्राओं के बीच शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से संवाद किया. इस अवसर पर उन्होंने वर्ष 2024-25 में इंटर एवं मैट्रिक परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने के लिए शिक्षकों को धन्यवाद दिया. संवाद के दौरान प्रखंड प्रमुख ने उपायुक्त द्वारा चलाए जा रहे प्रोजेक्ट परख, बोलेगा पाकुड़, आज आपने क्या सीखा, स्कूल चले हम जैसी शैक्षिक पहल पर चर्चा की. उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षक भगवान का दूसरा रूप होते हैं, उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए. उन्होंने छात्रों से कहा कि परीक्षा का फल हमेशा मीठा होता है, चरित्र का बल सबसे बड़ा बल है. डर इंसान को कमजोर बनाता है. उन्होंने मैट्रिक पास को नौकरी की पहली सीढ़ी बताते हुए मेहनत और अनुशासन पर बल दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

