महेशपुर. प्रखंड कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को झारखंड के चिह्नित आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया. महेशपुर बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव ने महेशपुर निवासी विनोद कुमार सिंह, गंगा प्रसाद राय की पत्नी समेत रोलाग्राम गांव के मेहराजान बीबी, बथानडांगा गांव के स्टीफन किस्कू को शॉल ओढ़ाकर व मिठाई देकर उन्हें सम्मानित किया. और उनको स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी दी. मौके पर बीडीओ के अलावे बीपीआरओ प्रसेनजीत मंडल, कंप्यूटर ऑपरेटर गौरव तिवारी, मनोज सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

