18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मदर टेरेसा की सेवा भावना आज भी मानवता के लिए प्रेरणा : पास्टर रेवरेंट

पाकुड़ नगर. छोटी अलीगंज स्थित मदर टेरेसा की प्रतिमा स्थल पर मंगलवार को उनकी 115वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गयी.

पाकुड़ नगर. छोटी अलीगंज स्थित मदर टेरेसा की प्रतिमा स्थल पर मंगलवार को उनकी 115वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गयी. इस अवसर पर क्रिश्चन समाज के लोगों ने महान संत मदर टेरेसा को याद किया और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. पास्टर रेवरेंट स्टीफन सोरेन की अगुवाई में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ, जिसमें लोगों ने उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया. श्रद्धांजलि सभा में पास्टर रेवरेंट स्टीफन सोरेन ने कहा कि मदर टेरेसा ने अपना पूरा जीवन गरीबों, बीमारों, असहाय और बेसहारा लोगों की सेवा में अर्पित कर दिया था. वह मानवीय सेवा की सजीव मिसाल थीं. उनका मानना था कि ईश्वर की सच्ची आराधना जरूरतमंदों की सेवा करने में है. उन्होंने निस्वार्थ भाव से समाज के अंतिम व्यक्ति तक प्रेम और दया का संदेश पहुंचाया. कहा कि मदर टेरेसा का जीवन हमें यह सिखाती है कि इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है और बिना भेदभाव किए हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचाना ही सबसे बड़ा पुनीत कार्य है. कहा कि आज समाज को मदर टेरेसा के विचारों और सेवा भावना को आत्मसात करने की आवश्यकता है. अगर हम सब उनके बताए मार्ग पर चलें तो एक करुणामयी और समरस समाज का निर्माण संभव है. मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद किरण कापड़ी, धनुषपूजा के ग्राम प्रधान सूरूज मुनि, मिनोती मुर्मू, रोहित विमल हेंब्रम, संजय मुर्मू, अन्ना हांसदा, रोजलिन हांसदा, मोनिका हांसदा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel