अमरापाड़ा थाना क्षेत्र के आलुबेड़ा बिजली सबस्टेशन के पास की घटना प्रतिनिधि, पाकुड़. अमरापाड़ा थाना क्षेत्र के आलुबेड़ा स्थित विद्युत सबस्टेशन के सामने गुरुवार देर शाम सड़क हादसे में 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान सिंहदेहरी पहाड़ गांव निवासी मोहन देहरी (15) के रूप में हुई है. जबकि घायल युवक बेरसा देहरी (14) उसी गांव का निवासी है. दोनों आपस में मामा-भगिना हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम विद्युत सब स्टेशन के समीप मोहन देहरी अपने भगिना बेरसा देहरी के साथ बाइक संख्या जेएच 16 जे 2048 से सिंहदेहरी से डांगापाड़ा की ओर जा रहा था. इसी क्रम में बाइक पेलोडर गाड़ी के पीछे हिस्से से जा टकरायी. टक्कर के बाद मोहन देहरी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि बेरसा देहरी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं एएसआइ सलवाहन भगत पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. आनन-फानन में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर लाया, जहां डॉ प्रमोद कुमार एवं डॉ शिवम कुमार ने मोहन देहरी को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल बेरसा देहरी को बेहतर इलाज के लिए दुमका रेफर कर दिया है. शुक्रवार को मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सोनाजोड़ी भेज दिया गया है. थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. और आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है