पाकुड़ नगर. आत्मा सभागार में मंगलवार को जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला का आयोजन किया गया. कर्मशाला की अध्यक्षता जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक कुमार भगत ने की. इस अवसर पर भूमि संरक्षण पदाधिकारी सूचित एक्का ने मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना, डीप बोरिंग, परकोलेशन टैंक, तालाब जीर्णोद्धार, कृषि यांत्रिकीकरण योजना आदि की जानकारी किसानों को दी. यंत्रों के उपयोग की तकनीक की जानकारी भी किसानों को दी. डीएओ मृत्युंजय कुमार ने कृषि प्रभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे बीज विनिमय एवं वितरण, बिरसा फसल विस्तार योजना, प्रति बूंद अधिक फसल योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना आदि की जानकारी दी. डीएओ ने खरीफ मौसम के प्रमुख फसलों धान, मक्का, मूंग आदि खेती की तकनीक एवं प्रमुख कीटों, रोगों एवं खरपतवार की जानकारी उपस्थित किसानों को दी. जिला परिषद उपाध्यक्ष ने कार्यशाला को किसानों के लिए लाभकारी बताते हुए कहा कि कार्यशाला में प्राप्त तकनीकी जानकारी को अमल में लाएं. अपने क्षेत्र के किसानों के साथ साझा करें, ताकि अधिक से अधिक किसान लाभान्वित हो सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

