पाकुड़ नगर. झारखंड सहोदया संघ के तत्वावधान में सीबीएसइ के निर्देशानुसार शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली पब्लिक स्कूल, पाकुड़ के सभागार में किया गया. इस कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक अरुणेंद्र कुमार, वेन्यू निदेशक व डीपीएस के प्रधानाचार्य जेके शर्मा, एलीट पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अभिजीत रॉय, डीएवी पब्लिक स्कूल, महेशपुर के प्रधानाचार्य एसके झा उपस्थित रहे. कार्यक्रम में लीड रिसोर्स पर्सन के रूप में सिदो-कान्हू सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दुमका के वरिष्ठ सहायक शिक्षक अमित झा ने अपने अनुभव साझा किये. को-रिसोर्स पर्सन के रूप में सेक्रेड हार्ट स्कूल, दुमका के वरिष्ठ माध्यमिक सहायक शिक्षक अमरनाथ तिवारी ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया. प्रधानाचार्य जेके शर्मा ने जानकारी दी कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों को बेहतर शिक्षण विधियों, नवीनतम तकनीकों एवं विषय-विशिष्ट ज्ञान से समृद्ध करने के लिए आयोजित हुई. इस पहल का उद्देश्य शिक्षकों को छात्रों के लिए अधिक प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए तैयार करना था. कार्यक्रम को सफल बनाने में डीपीएस पाकुड़ के एसटीएनसी दिनाबंधु सेन का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

