18 अगस्त फोटो संख्या-10 कैप्शन- कार्यक्रम में उपस्थित छात्र प्रतिनिधि, पाकुड़ जिला परिवहन पदाधिकारी मिथलेश चौधरी के निर्देश पर सोमवार को सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों ने मध्य विद्यालय, चांचकी में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया गया. सड़क सुरक्षा की टीम ने वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों का इस्तेमाल करने, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग ना करने समेत सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारियां दी. यातायात नियम का कड़ाई से पालन करने के लिए सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को शपथ दिलाई. साथ ही हिट एंड रन के बारे में भी जानकारी दी. बताया कि मोटरवाहन जनित सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की सहायता करें. गोल्डन आवर में अस्पताल पहुचाने में वाले नेक व्यक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए दो हजार रुपये नकद के साथ प्रशस्ति-पत्र प्रदान करने की योजना लागू है. वहीं, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को एक घंटा के अंदर गोल्डन ऑवर में अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को पांच हजार रुपये की पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति-पत्र दिये जाने का प्रावधान है. मौके पर रोड इंजीनियर एनालिस्ट मोहम्मद अजहद अंसारी समेत शिक्षक व छात्र छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

