पाकुड़ नगर. रांची में आयोजित राज्यस्तरीय युवा संसद कार्यक्रम में पाकुड़ बीएड कॉलेज के प्रशिक्षु सुनील तुरी शामिल होंगे. उन्होंने इससे पहले दुमका में आयोजित युवा संसद में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, जिसके आधार पर उनका चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है. युवा संसद का उद्देश्य युवाओं को संसदीय प्रणाली की समझ प्रदान करना है और उनमें वाद-विवाद एवं लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति जागरुकता बढ़ाना है. इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी संसद की कार्यवाही को करीब से समझते हैं. विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर अपनी विचारधारा प्रस्तुत करते हैं. सुनील तुरी की इस उपलब्धि से पाकुड़ बीएड कॉलेज में खुशी का माहौल है. कॉलेज प्रशासन और शिक्षकों ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह न केवल उनके लिए बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व की बात है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय कुमार ने प्रशिक्षु सुनील तुरी के राज्यस्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता के लिए चयन पर हर्ष व्यक्त किया. कहा यह हमारे कॉलेज के लिए गर्व का क्षण है. सुनील ने अपनी प्रतिभा और मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

