10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोकुलपुर, सोनाजोजडी व शहरकोल का खेसरा पंजी जल्द करें जमा : डीसी

पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को भू-अर्जन को लेकर बैठक हुई.

उपायुक्त ने की भू अर्जन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़

उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को भू-अर्जन को लेकर बैठक हुई. बैठक में विभिन्न परियोजनाओं के लिए भू-अर्जन के कार्यों में प्रगति की समीक्षा की गयी और संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. उपायुक्त ने कहा कि रिजेक्टेड भुगतान की सूची शीघ्र प्राप्त करने के लिए एनएच देवघर के कार्यपालक अभियंता से समन्वय स्थापित करें. उन्होंने अंचल निरीक्षक लिट्टीपाड़ा को निर्देश दिया कि संरचना संबंधी तीन करोड़ रुपये का वाउचर 18 अक्तूबर तक भुगतान के लिए भेजे जाएं. वहीं, मौजा गोकुलपुर, सोनाजोड़ी एवं शहरकोल का खेसरा पंजी और वंशावली प्रतिवेदन भी 18 अक्तूबर तक भू-अर्जन कार्यालय में समर्पित करें. अंचल निरीक्षक हिरणपुर और लिट्टीपाड़ा को अधिकतम वाउचर भेजने व विवादित मामलों की सूची तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा. उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि त्रुटिपूर्ण वाउचर का निराकरण कर पुन: भुगतान के लिए भेजा जाए, ताकि किसी भी रैयत को भुगतान में अनावश्यक विलंब न हो. उन्होंने पाकुड़ बाईपास से शहरकोल तक पियादापुर रोड के रैयतों को अधिकतम भुगतान सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया.

अबतक 4.08 करोड़ रैयतों में किया जा चुका है भुगतान

अबतक रैयतों में लगभग 4.08 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है, जबकि भू-अर्जन कार्यालय द्वारा 13.53 करोड़ रुपये के वाउचर एनएच देवघर के कार्यपालक अभियंता को भेजे गए हैं. वहीं, एनएच 333 ए के लिए लगभग 9 करोड़ रुपये रैयतों को प्रदान की जा चुका है. बैठक में भू-अर्जन कार्यालय के कर्मी देवेंद्र प्रसाद सिंह, जगजीत कुमार भद्र, अमीन मंजूर हुसैन, संबंधित अंचल कार्यालयों के अंचल निरीक्षक, राजस्व उप निरीक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel