21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्र स्कूल स्तर से ही करियर के विकल्पों का करें चयन : राहुल

पाकुड़ नगर. दिल्ली पब्लिक स्कूल के सभागार में 26 अगस्त को श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की ओर से करियर काउंसेलिंग सह करियर गाइडेंस पर सेमिनार सह कार्यशाला आयोजित हुई.

पाकुड़ नगर. दिल्ली पब्लिक स्कूल के सभागार में 26 अगस्त को श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की ओर से करियर काउंसेलिंग सह करियर गाइडेंस पर सेमिनार सह कार्यशाला आयोजित हुई. इसमें कक्षा नौ से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. सेमिनार का उद्घाटन जिला रोजगार कार्यालय के प्रमुख राहुल कुमार और प्रधानाचार्य जेके शर्मा ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर राहुल कुमार ने छात्रों से स्कूल स्तर से ही करियर के विकल्पों पर गंभीरता से विचार करने का आह्वान किया. उन्होंने कौशल विकास की आवश्यकता, समय प्रबंधन और व्यक्तित्व विकास के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. साथ ही विद्यार्थियों को उनके रुचि और क्षमता के अनुसार करियर चुनने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने यूपीएससी, जेपीएससी, इंजीनियरिंग, चिकित्सा, चार्टर्ड अकाउंटेंसी, पत्रकारिता, रक्षा सेवाएं, कला, वाणिज्य और सूचना प्रौद्योगिकी सहित विभिन्न क्षेत्रों के अवसरों की जानकारी दी. विद्यालय के निदेशक अरुणेंद्र कुमार ने कहा कि यह सेमिनार विद्यार्थियों को न केवल विभिन्न करियर विकल्पों से परिचित कराता है, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel