प्रतिनिधि, महेशपुर. सोमवार को चंद्रपुरा स्थित उर्सुलाइन प्राइमरी टीचर्स एजुकेशन कॉलेज के सभागार में साइबर अपराध और साइबर सुरक्षा पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में महेशपुर एसडीपीओ विजय कुमार और थाना प्रभारी रवि शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को डिजिटल युग में बढ़ते साइबर खतरों से अवगत कराना और उनसे बचाव के उपायों की जानकारी देना था. एसडीपीओ विजय कुमार ने छात्रों को ऑनलाइन फ्रॉड, फिशिंग, सोशल मीडिया हैकिंग और एटीएम फ्रॉड जैसे साइबर अपराधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने छात्रों को सतर्क रहने और किसी भी प्रकार के लालच से बचने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति मुफ्त में पैसा नहीं देता, इसलिए अपने बैंक विवरण या ओटीपी किसी के साथ साझा न करें. साइबर ठगी का शिकार होने पर तुरंत राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर घटना की सूचना देने की सलाह दी गई. कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा पर भी चर्चा हुई, जिसमें छात्रों को यातायात नियमों का पालन करने की आवश्यकता बताई गई. छात्रों ने कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की और अधिकारियों से विभिन्न सवाल पूछे, जिनका विस्तार से उत्तर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

