नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. लिट्टीपाड़ा के धोपहाड़ी फुटबॉल मैदान में न्यू जूनियर स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल बुधवार को संपन्न हुआ. लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू मुख्य अतिथि थे. उन्होंने फुटबॉल को किक मारकर फाइनल मुकाबले का उद्घाटन किया और कहा कि खेल को हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए. हार-जीत खेल का हिस्सा है, पर इससे शरीर और मन का विकास होता है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड सरकार खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार काम कर रही है. खिलाड़ियों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं और खेल नीतियां लागू की गयी हैं. खिलाड़ियों और दर्शकों से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने और दूसरों को भी प्रेरित करने की अपील की. झामुमो जिला उपाध्यक्ष समद अली ने कहा कि हेमंत सरकार का लक्ष्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाएं आगे आएं और युवा खेल के माध्यम से जिले और राज्य का नाम रोशन करें. इस अवसर पर किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष दानियल किस्कू, लिट्टीपाड़ा प्रखंड अध्यक्ष प्रसाद हांसदा, प्रखंड उपाध्यक्ष रंजन साहा, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष निजाम अंसारी, पलास सोरेन, अंसुर अंसारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

