फरक्का. मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर जेल में एक कैदी ने चाकू से मारकर दो कैदी को घायल कर दिया है. इस घटना से जेल में हड़कंप मच गया है. बरहमपुर जेल के चिकित्सक डॉ रवि कुमार के अनुसार, गणेश राजवंशी नामक यूटीपी कैदी ने मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे अचानक दो यूटीपी कैदी पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वे दोनों घायल हो गये. घायल दोनों कैदी को बहरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, जेल प्रशासन ने शिकायत थाने में दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर जेल के अंदर चाकू आया कैसे?
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

