पाकुड़. पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने गुरुवार को नगर थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लंबित मामलों की समीक्षा की. थाना प्रभारी प्रयाग दास को कार्रवाई के निर्देश दिए. मौके पर एसडीपीओ दयानंद आजाद मौजूद थे. एसपी ने महिला अपराध, साइबर अपराध, सड़क सुरक्षा, लंबित मामलों की संख्या व उसकी स्थिति और उनपर की गयी कार्रवाई के बारे में जानकारी हासिल की. महिला अपराध, साइबर अपराध और सड़क सुरक्षा से संबंधित मामलों पर विशेष ध्यान देने की बात कही. महिला अपराध और साइबर अपराध के मामलों में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिये. कहा कि केस के अनुसंधान का समय पर हो यह सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है