प्रतिनिधि, फरक्का. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर दो मवेशियों के साथ बांग्लादेशी निवासी एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. बीएसएफ के अनुसार, मुर्शिदाबाद जिले के लालगोला थाना अंतर्गत खंडूया में बीते रविवार की रात्रि एक बांग्लादेशी घुसपैठी बीएसएफ को चकमा देकर अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार कर मवेशी ले जा रहा था. इस दौरान बीएसएफ ने सक्रियता दिखाते हुए तस्कर, बांग्लादेश के चपाइनवाबगंज निवासी जुल्लू रहमान को मवेशियों के साथ गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद उसे लालगोला थाना को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

