पाकुड़/महेशपुर. जिला प्रशासन की ओर से अवैध परिवहन और ओवरलोडिंग पर कार्रवाई जारी है. महेशपुर में सीओ व जिला मुख्यालय में डीटीओ ने ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की है. इस क्रम में सोमवार को पुराना डीसी मोड़ के पास डीटीओ संजय पीएम कुजूर के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान ओवरलोड बालू लदे छह ट्रकों को जब्त कर नगर थाने को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं महेशपुर में सीओ संजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को अंचल क्षेत्र के भ्रमण के दौरान जियापानी-अमलागाछी गांव के पास बिना कागजात के एक बालू लदा एक ट्रैक्टर को जब्त किया. सीओ ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर थाना परिसर में रखा गया है. आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

