प्रतिनिधि, पाकुड़िया. जेएसएलपीएस आजीविका मिशन स्वयं सहायता समूह की सदस्यों ने मंगलवार को पाकुड़िया में नशा के विरोध में जागरुकता रैली निकाली. एफएल ट्रेनर रूकसार खातून, नरगिस बीबी की अगुवाई में जय भोलेनाथ और जय बजरंगबली आजीविका सखी मंडल सहित कई सखी मंडल स्वयं सहायता समूह की सदस्य ने गांव के गलियों मार्गों में भ्रमण किया. रैली के माध्यम से नशा मुक्ति के लिए जागरुकता फैलाई. समूह की महिलाओं ने जगह-जगह रुक कर ग्रामीण युवाओं व किशोरियों को बताया कि नशा पर पाबंदी लगानी है. नशा मनुष्य को बहुत अधिक नुकसान पहुंचता है. नशे से घर परिवार उजड़ जाता है. नशे से स्वास्थ्य बिगड़ जाता है. कुल मिलाकर देखा जाय तो नशा से सिर्फ नुकसान ही नुकसान है. इसलिए नशा मुक्त समाज का निर्माण करना अतिआवश्यक है. हम सबों को मिलकर सभी प्रकार के नशे पर रोक लगानी है, ताकि सबों का जीवन सुखमय हो सके. हर परिस्थिति में विभिन्न प्रकार के मादक पदार्थों का विरोध करना है. महिलाओं ने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि कोई भी किसी प्रकार का नशीली पदार्थ का सेवन नहीं करें. मौके पर एफएल ट्रेनर रूकसार खातून, नरगिस बीबी सहित अन्य आजीविका सखी मंडल की दीदी मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

