प्रतिनिधि, पाकुड़िया. शांतिकुंज हरिद्वार के पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा स्थापित अखंड दीप और गुरुमाता भगवती देवी की जन्म शताब्दी वर्ष 2026 के उपलक्ष्य में सोमवार की सुबह पाकुड़िया प्रखंड में निकली गायत्री रथ यात्रा पहुंची. इस अवसर पर श्रद्धा और भक्ति का वातावरण देखने को मिला. गायत्री परिवार द्वारा निकाली गई यह रथ यात्रा पाकुड़िया प्रखंड के दर्जनों गांवों का भ्रमण करते हुए पाकुड़िया दुर्गा मंदिर परिसर पहुंची, जहां हजारों श्रद्धालुओं ने गायत्री रथ का दर्शन और पूजन किया. रथ आगमन के मौके पर सामूहिक गायत्री यज्ञ अनुष्ठान और भजन-संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यज्ञ अनुष्ठान का संचालन गायत्री परिवार साहिबगंज जोन के उप समन्वयक श्याम नंदन सिंह, जिला पाकुड़ सचिव पंकज वर्मा, प्रखंड समन्वयक सुबोध भगत, अर्चना देवी, पुष्पा देवी और बद्री प्रसाद भगत की देखरेख में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, महिला मंडल और युवाओं ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

