संवाददाता, पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग की. इसमें डीएसडब्ल्यूओ, सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका, सेविका जुड़ीं. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र प्रतिदिन खोलकर बच्चों की उपस्थिति बढ़ानी है. आंगनबाड़ी केंद्र के क्रियाकलापों का फोटो ग्रुप में प्रतिदिन डालना सुनिश्चित करें. सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजी में प्रतिदिन की गतिविधियों की एंट्री करना है. एफआरएस तथा शत प्रतिशत ई-केवाईसी करने का निर्देश दिया. केंद्र में पोषण संबंधी कार्यक्रम करना है. जन आंदोलन डैश बोर्ड पर एंट्री करनी है. केंद्रों में ऊर्जा दिवस मनाना है, जिसमें वजन लेना, सैम/मैम की सूची बनाना, हाथ धुलवाना, योगा करवाना, दिव्यांगों की सूची बनाना आदि शामिल है. 15 सितंबर को कृमि दिवस मनाया जायेगा. बच्चों को गुड टच/बैड टच की जानकारी देनी है. कार्यों में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाली सेविकाओं को सम्मानित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

