संवाददाता, पाकुड़. डीसी मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिले के खेल संघों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी. बैठक में जिले में खेल गतिविधियों को सुव्यवस्थित करना तथा खिलाड़ियों को बेहतर अवसर और संसाधन उपलब्ध कराने पर चर्चा की गयी. डीसी ने जिला खेल पदाधिकारी को प्रत्येक प्रखंडों में विभिन्न खेलों के डे-बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना के लिए विभाग को प्रस्ताव बनाकर भेजने का निर्देश दिया. साथ ही सभी खेल संघों को निर्देश दिया कि वे अपनी मान्यता संबंधी कागजात एवं अपनी कार्य योजना, वार्षिक खेल कैलेंडर एवं अपनी समस्या जिला खेल कार्यालय को उपलब्ध करायें. साथ ही खेल संघों को समय-समय पर सफाई अभियान एवं खेल गतिविधि आयोजित करने का निर्देश दिया गया. जिले में खेल की आधारभूत संरचना कैसे तैयार की जाये, इस पर भी चर्चा की गयी. उपायुक्त ने एनएसएस, एनसीसी एवं एनबाइके को भी जिले में विभिन्न गतिविधियों में शामिल होने का निर्देश दिया गया. बैठक में अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार, पाकुड़ जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा, पाकुड़ जिला ओलंपिक संघ के महासचिव रणवीर सिंह, जिला वॉलीबॉल संघ पाकुड़ के सचिव हिसाबी राय, पाकुड़ जिला साइकलिंग संघ के उपाध्यक्ष सुजीत विद्यार्थी, पाकुड़ जिला क्रिकेट संघ के सचिव प्रणय तिवारी, उमर फारूक, जवाहर सिंह, अनिकेत गोस्वामी, गौरव कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है