19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आत्मनिर्भर भारत सिर्फ नारा नहीं, नागरिकों को सशक्त बनाने का संकल्प है : दुर्गा मरांडी

पाकुड़िया. भाजपा का भारत संकल्प अभियान सह महेशपुर विधानसभा सम्मेलन मंगलवार को पाकुड़िया पार्टी कार्यालय में हुआ.

पाकुड़िया में भाजपा का चला संकल्प अभियान 04 नवंबर फोटो संख्या-08 कैप्शन- संकल्प लेते भाजपा कार्यकर्ता प्रतिनिधि, पाकुड़िया भाजपा का भारत संकल्प अभियान सह महेशपुर विधानसभा सम्मेलन मंगलवार को पाकुड़िया पार्टी कार्यालय में हुआ. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय ने की. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा एवं प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी शामिल हुए. प्रदेश मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निरंतर देश में आत्मनिर्भरता की आवश्यकता को उजागर कर रहे हैं. कहा कि आत्मनिर्भर भारत की अपील विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिध्वनित हो रही है, जिसमें भारतीय पर्यटन स्थलों की यात्रा और वोकल फॉर लोकल पहल के तहत देशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देना शामिल है. उन्होंने कहा कि किसान, युवा, उद्यमी, छोटे उद्योग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग तेजी से आत्मनिर्भर बन रहे हैं. प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी ने कहा, आत्मनिर्भर भारत का मतलब है देश अपने पैरों पर खड़ा हो. यह सिर्फ एक नारा नहीं है, बल्कि एक वादा है. यह वादा देश के हर नागरिकों को मजबूत बनाने का है. यह प्रगति की दिशा में एक बड़ा बदलाव है. उन्होंने कहा कि आज देश के किसान, नौजवान, छोटे व्यापारी और गरीब लोग भी खुद पर निर्भर हो रहे हैं. कार्यक्रम में जिला महामंत्री सरिता मुर्मू, पूर्व विधायक सुफल मरांडी, मंडल अध्यक्ष विजय भगत, देवीधन टुडू, हृदयानंद भगत, मोजेश टुडू, संजीव भगत, गुड्डू चौधरी, गोपाल राय, शंकर दास, निरंजन भगत, अमित भगत, प्रकाश मुर्मू, अजय ठाकुर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel