पाकुड़िया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) इस वर्ष अपनी स्थापना का 100 वर्ष पूरे कर रहा है. इस अवसर पर विजयादशमी के दिन पूरे देशभर में विशेष कार्यक्रम किए जा रहे हैं. पाकुड़िया और खजूरचूआ गांव में भी सोमवार को स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में शस्त्र पूजन किया. स्थानीय शाखाओं के स्वयंसेवक पारंपरिक गणवेश में एकत्र हुए और शस्त्र पूजन कर राष्ट्र और समाज की सेवा का संकल्प लिया. संघ के 100वें स्थापना वर्ष पर पूरे नवरात्र के दौरान विभिन्न स्थानों पर सुविधानुसार तिथि तय कर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. दो अक्तूबर को नागपुर में आयोजित केंद्रीय कार्यक्रम में सरसंघचालक मोहन भागवत स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे. इसे लेकर जिले के स्वयंसेवकों में उत्साह देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

