फरक्का. बारिश के बाद गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने के साथ ही कटाव भी शुरू हो गया है. इससे गंगा किनारे बसे गांवों के हजारों लोगों को उनकी जान-माल की चिंता सता रही है. जानकारी के अनुसार, समशेरगंज प्रखंड के ककोडिया, प्रतापगंज आदि नदी किनारे बसे गली-मुहल्ले की स्थिति दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है. प्रतापगंज का मुख्य सड़क गंगा नदी में बह चुका है. इससे दैनिक हाट-बाजार करने जाने वाले लोग तथा स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों की परेशानी बढ़ गयी है. लोग दूसरे रास्तों से आवागमन कर रहे हैं. इन स्थानों में कटाव की समस्या जंगीपुर व बहरामपुर प्रशासन को दी गयी है, मगर अब तक यहां एक भी अधिकारी न तो निरीक्षण करने पहुंचे हैं और न ही लोगों की सुधि लेने. लोग बेबसी व दशहत के बीच अपना दिन काट रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है