नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. सीओ अरबिंद कुमार बेदिया व नगर थाना प्रभारी ने नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. इस दौरान सीओ ने पूजा समितियों को विधि-व्यवस्था, स्वच्छता, सुरक्षा, अग्निशमन व्यवस्था एवं ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने स्पष्ट कहा कि दुर्गापूजा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. पंडाल परिसर में साफ-सफाई, अग्निशमन यंत्र, आपात निकास मार्ग और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करें. ट्रैफिक व्यवस्था में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए समिति और प्रशासन मिलकर काम करे. सीओ ने स्थानीय लोगों को आदि कर्मयोगी अभियान की शपथ भी दिलाई. कहा कि समाज में स्वच्छता, सेवा भावना और सामूहिक सहयोग की परंपरा को मजबूत करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

