हिरणपुर. प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को मोबिलाइजर व पंचायत सहायक की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ दिलीप टुडू ने की. बैठक में पंचायतवार आवास योजना की समीक्षा की गयी. आवास निर्माण में धीमी प्रगति पर मोबिलाइजर व पंचायत सहायक से लाभुकों को जागरूक कर आवास पूर्ण कराने में सहयोग की अपील की गयी. आवास योजना के प्रखंड समन्वयक रवि रंजन को सूची उपलब्ध कराने, लाभुकों के यहां पहुंचकर आवास पूर्ण नहीं करने का कारण जानने का निर्देश दिया गया, ताकि आवास निर्माण शत-प्रतिशत कराया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

