9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बालू उठाव व परिवहन पर प्रतिबंध का विरोध, चार घंटे सड़क जाम

महेशपुर के बाबूपुर के पास स्थानीय ट्रैक्टर यूनियन और सैकड़ों मजदूरों ने बालू उठाव व परिवहन पर प्रतिबंध के विरोध में सड़क जाम किया, जिससे महेशपुर-पाकुड़ मार्ग पर चार घंटे तक यातायात बाधित रहा। पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों की सुनवाई के बाद जल्द समाधान का आश्वासन दिया। ट्रैक्टर यूनियन अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि प्रतिबंध के कारण कई निर्माण कार्य बंद हो गए हैं, जिससे मजदूरों को परेशानी हो रही है। प्रशासन ने चार दिनों में समाधान का वादा किया है, वरना फिर से चक्का-जाम की चेतावनी दी गई है। महेशपुर एसडीपीओ विजय कुमार ने बताया कि उनकी मांग वरीय अधिकारियों तक पहुंचाई जाएगी।

प्रतिनिधि, महेशपुर. महेशपुर थाना क्षेत्र के बाबूपुर के पास सोमवार को स्थानीय ट्रैक्टर यूनियन और सैकड़ों मजदूरों ने बालू उठाव व परिवहन पर लगे प्रतिबंध के विरोध में सड़क जाम कर दिया. जाम के कारण महेशपुर‑पाकुड़ मुख्य मार्ग पर लगभग चार घंटे तक आवागमन पूरी तरह बंद रहा, जिससे सड़कों पर कई वाहन लंबी कतार में खड़े हो गये. सूचना मिलते ही महेशपुर एसडीपीओ विजय कुमार, अंचल अधिकारी संजय सिन्हा और थाना प्रभारी रवि शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने प्रदर्शनकारियों की बात सुनी और आश्वासन दिया कि इस मुद्दे पर जल्द ही कार्रवाई की जायेगी. ट्रैक्टर यूनियन के अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि बालू उठाव व परिवहन बंद होने से अबुआ आवास सहित कई काम ठप हो गये हैं, जिससे मजदूर वर्ग को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन ने चार दिनों के भीतर समाधान का आश्वासन दिया है. अगर उनकी मांगें नहीं सुनी गयीं, तो फिर से चक्का‑जाम किया जायेगा. प्रदर्शन करने वालों में सुजीत यादव, विजय भगत, रोहन तुरी, लोचन यादव, शुभम यादव, लखन साहा, राकेश यादव, गौतम पाल, अजय भगत सहित अन्य मौजूद थे. इस संबंध में महेशपुर एसडीपीओ विजय कुमार ने कहा कि ट्रैक्टर यूनियन व मजदूरों की मांग को वरीय पदाधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel