महेशपुर. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार के लिए प्रखंड कार्यालय से प्रचार रथ को बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, सीओ संजय कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी रवि शर्मा एवं प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी डॉ नौरिक रविदास ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बीडीओ ने बताया कि यह रथ सभी पंचायतों और गांवों में घूमकर किसानों को फसल बीमा कराने के लिए जागरूक करेगा. मौके पर बीपीआरओ प्रसेनजीत मंडल, सचिव राधेश्याम मंडल, सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

