पाकुड़. सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ कृपा शंकर अवस्थी (72) का शुक्रवार को हृदयाघात से निधन हो गया. सुबह करीब छह बजे अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया, जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली. डॉ कृपा शंकर अवस्थी अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं, जिसमें उनकी पत्नी सरोज अवस्थी, दो बेटे ऋषि शंकर अवस्थी और जान शंकर अवस्थी सहित पुत्र वधु और पोते शामिल हैं. परिजन नलिन मिश्रा ने बताया कि डॉ कृपा शंकर अवस्थी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव भागलपुर जिले के मिर्जापुर के कोहड़ा में है. डॉ अवस्थी केकेएम कॉलेज में सहायक उपप्राचार्य के पद पर पदस्थापित थे. साल 2019 में सेवानिवृत्ति के बाद भी वे सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहे. उनकी सादगी, विद्वता और मिलनसार स्वभाव के कारण वे छात्रों और सहकर्मियों में विशेष पहचान रखते थे. उनके निधन की खबर से शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई. केकेएम कॉलेज के शिक्षकों ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ अवस्थी का जाना अपूरणीय क्षति है. वहीं भागलपुर के शिक्षाविदों और नागरिकों ने भी शोक संवेदना प्रकट की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

