पाकुड़. जिले में एक सितंबर से शराब की बिक्री निजी संचालकों के हाथों में होगी. इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. उत्पाद अधीक्षक आशुतोष कुमार ने बताया कि पाकुड़ जिले में नौ समूह में 33 खुदरा उत्पाद दुकानों की बंदोबस्ती की प्रक्रिया ई लाटरी के माध्यम से संपन्न कर ली गई है. जिले भर में कुल 33 दुकान आवंटित हुई हैं, जिनमें पाकुड 18, हिरणपुर 5, अमड़ापाड़ा 2, महेशपुर 6, पाकुड़िया में 2 दुकान है. इनमें तीन देसी व 30 कंपोजिट शराब की दुकानें हैं. बहुत जल्द दुकानों को लाइसेंस निर्गत कर दिया जायेगा. नई उत्पाद नीति लागू होने के साथ शराब की बिक्री को लेकर पूर्व में जारी सभी आदेश निरस्त हो जाएंगे. बताया कि आवंटित दुकानों की निगरानी उत्पाद विभाग की करेगी. सितंबर 2025 से लेकर मार्च 2026 तक खुदरा उत्पाद दुकानों से प्राप्त राजस्व 27 करोड़ 72 लाख का लक्ष्य रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

