15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रतिवाद क्लब मालदा ने पाकुड़िया को तीन गोल से हराया

हर वर्ष विश्व आदिवासी दिवस पर झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल के भी हुनरमंद खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हैं.

पाकुड़िया. विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शुक्रवार को इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय प्रांगण पाकुड़िया में यूथ क्लब के तत्वावधान में दो दिवसीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. प्रतियोगिता का उद्घाटन प्लस टू विद्यालय की प्रधानाध्यापिका उर्मिला टुडू एवं पाकुड़िया मुखिया अनिता सोरेन ने फीता काटकर एवं गेंद उछालकर किया. यूथ क्लब पाकुड़िया के अध्यक्ष गिलबर्ट हांसदा, सचिव रवीन्द्र मरांडी एवं उपाध्यक्ष कॉर्नेलुइस मरांडी ने बताया कि यह प्रतियोगिता हर वर्ष विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित की जाती है. इसमें झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल के भी हुनरमंद खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. उद्घाटन मुकाबला प्लस टू हाई स्कूल पाकुड़िया और प्रतिवाद क्लब मालदा के बीच खेला गया, जिसमें प्रतिवाद क्लब मालदा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन गोल से जीत दर्ज की. अध्यक्ष श्री हांसदा ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं. विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में 50 हजार रुपये, उपविजेता को 40 हजार रुपये तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा.आयोजन को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष बापी टुडू, राकेश मरांडी, देवीधन मुर्मू, महादेव मरांडी, श्याम पहलवान समेत अन्य सदस्यों का अहम योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel