प्रतिनिधि, महेशपुर महेशपुर थाना और रदीपुर ओपी परिसर में सोमवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ विजय कुमार ने की. इस अवसर पर सीओ संजय कुमार सिन्हा, बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, महेशपुर थाना प्रभारी रवि शर्मा और रदीपुर ओपी प्रभारी विवेक कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में अधिकारियों ने दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने पर विशेष जोर दिया. एसडीपीओ ने स्पष्ट किया कि पूजा के दौरान किसी भी प्रकार का हुड़दंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पंडालों में डीजे साउंड सिस्टम बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस बल की विशेष तैनाती की जाएगी. पूजा समितियों को निर्देश दिया गया कि पंडालों में भगदड़ जैसी स्थिति न उत्पन्न हो और जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित किया जाए. साथ ही पंडालों में सीसीटीवी कैमरे और अग्निशमन यंत्र लगाने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में थाने के एसआई दीपक कुमार, एएसआई सुरेश प्रसाद, मुंशी चन्द्रानंद ठाकुर सहित कई पुलिस कर्मी, जनप्रतिनिधि एवं पूजा समिति के सदस्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

