महेशपुर. महेशपुर स्टेट बैंक एटीएम के सिक्योरिटी गार्ड राजकुमार यादव की चोरी गयी बाइक पुलिस ने पश्चिम बंगाल से बरामद कर लिया है. उक्त बाइक को पश्चिम बंगाल के पाईकर थाना क्षेत्र के आरोपी किरण शेख उर्फ अवतार शेख ने बीते 30 जुलाई को महेशपुर स्टेट बैंक परिसर से बाइक संख्या- जेएच 16 डी 7725 चोरी कर अपने घर में छुपा कर रखा था. घटना को लेकर बाइक मालिक डांगापाड़ा गांव निवासी राजकुमार यादव ने 02 अगस्त को महेशपुर थाने में कांड संख्या 137/ 25 मामला दर्ज करवाया था. चोरी की घटना का छानबीन महेशपुर थाना प्रभारी रवि शर्मा कर रहे थे. थाना प्रभारी ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से बाइक चोरी की छानबीन की. सूचना मिली कि बंगाल के किरण शेख उर्फ अवतार शेख के द्वारा बाइक चोरी की गयी है. उन्होंने बताया कि बाइक चोर पर पूर्व से ही रघुनाथगंज थाना कांड संख्या- 1056/25 में न्यायिक हिरासत में बहरमपुर जेल में बंद है. इसके बाद थाना प्रभारी ने कोर्ट के माध्यम से आरोपी को रिमांड पर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

