पाकुड़िया. सड़क दुर्घटना पर रोक लगाने एवं ड्रिंक एंड ड्राइव पर रोक लगाने के उद्देश्य से रविवार देर शाम को पाकुड़िया थाना के सामने सघन जांच अभियान चलाया गया. एसआई नागेंद्र कुमार व एएसआई बाबुधन मुर्मू के नेतृत्व में पुलिस जवान एवं चौकीदारों के साथ सड़क पर चल रहे दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों की जांच की गयी. सड़क पर चल रहे दर्जनों दो व चारपहिया वाहनों को रोककर ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान के तहत जांच की गयी. मौके पर उन्होंने सभी वाहन चालकों से वाहन चलाते समय रोड सेफ्टी के सभी नियमों का अनुपालन करने को कहा. जांच के दौरान उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि मोटर वाहन अधिनियम के तहत शराब पीकर गाड़ी चलाना एक गंभीर अपराध है. ऐसा करना न केवल ड्राइवर के लिए बल्कि सड़क पर मौजूद अन्य लोगों के लिए भी जानलेवा हो सकता है. उन्होंने बताया कि अपनी सुरक्षा और दूसरों की सुरक्षा के लिए कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाएं. अगर आप नशे की हालत में गाड़ी चलाते हुए पाए जाते हैं तो पुलिस आपके ऊपर फाइन या जेल कर सकती है. लोगों में जागरूक करने हेतु सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि वाहन जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

