पाकुड़. नगर थाने की पुलिस ने स्टेशन रोड से एक नाबालिग लड़की को बरामद किया है. जानकारी के अनुसार किसी युवक द्वारा उसे बहला फुसलाकर तमिलनाडु ले जाया जा रहा था. नगर थाने के गश्ती दल को उसकी नजर पड़ी, जिसके बाद गश्ती दल ने नाबालिग से पूछताछ की. फिर उसे सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया. नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार के अनुसार, स्टेशन रोड के पास गश्ती दल की नजर नाबालिग पर पड़ी. उससे जब पूछताछ की गयी तो बताया कि किसी लड़के के प्रेम प्रसंग में आकर वह तमिलनाडु जा रही थी. इसके बाद उसे रेस्क्यू कर सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

