महेशपुर. महेशपुर पुलिस ने न्यायालय के निर्देश पर फरार वारंटी नारायणगढ़ गांव निवासी पाउल बेसरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, कांड के अनुसंधानकर्ता ने बताया कि थाना कांड संख्या 171/18 के आरोपी पाउल बेसरा के खिलाफ मामला दर्ज था, जो वर्षों से फरार चल रहा था. बुधवार की अहले सुबह महेशपुर पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की स्वास्थ्य जांच कराकर मंडल कारा पाकुड़ भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

