संवाददाता, पाकुड़. अमड़ापाड़ा प्रखंड की डूमरचीर पंचायत अंतर्गत मंडरो में शनिवार को एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय निर्माण का ऑनलाइन शिलान्यास किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने यह शिलान्यास जनजातीय गौरव दिवस एवं भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर गुजरात से किया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में आदिवासी कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे और जनजातीय विरासत को सशक्त बनाने पर जोर दिया. प्रधानमंत्री की ओर से देशभर में कुल 42 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का ऑनलाइन शिलान्यास किया गया है. मौके पर आइटीडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का, बीडीओ प्रमोद कुमार गुप्ता, सीओ औसाफ अहमद खान ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीण मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

