पाकुड़िया. बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने हरी झंडी दिखाकर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का प्रचार रथ मंगलवार को रवाना किया. एमओ त्रिदीप शील ने बताया कि इस रथ के माध्यम से खाद्य आपूर्ति विभाग के विभिन्न योजनाओं की जानकारी लाभुकों तक पहुंचाई जायेगी. इसमें गुलाबी, पीला और हरा राशन कार्ड से मिलने वाले खाद्यान्न के साथ-साथ चना दाल, नमक, चीनी, धोती-साड़ी वितरण की जानकारी दी जायेगी. पहले दिन प्रचार रथ मोगलाबांध, राजपोखर, मोहलपहाड़ी, तलवा, लागदुम और बीचपहाड़ी गांव पहुंचा. यह रथ प्रखंड के सभी गांवों में भ्रमण कर लोगों को योजनाओं की जानकारी देगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

