पाकुड़ कोर्ट. डालसा के तत्वावधान में वृद्धाश्रम के घायल बुजुर्ग रामपाल उर्फ बच्चालाल साह का इलाज सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में जारी है. कुछ दिनों पूर्व गिरने से उनके कमर की हड्डी टूट गयी थी. चिकित्सकों ने ऑपरेशन के लिए रक्त की आवश्यकता बताई. पैरा लीगल वॉलिंटियर्स (पीएलवी) चंद्र शेखर घोष ने मानवता का परिचय देते हुए रक्तदान किया. उन्होंने बताया कि पीडीजे सह डालसा अध्यक्ष शेषनाथ सिंह एवं सचिव रूपा बंदना किरो के मार्गदर्शन में यह पहल की गई. मौके पर पीएलवी खुदु राजवंशी भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

