पाकुड़. गोकुलपुर डीएवी पब्लिक स्कूल में ”मां के नाम एक पेड़” अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्राचार्य डॉ. विश्वदीप चक्रवर्ती के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने मां के नाम पर एक पौधा लगाने और उसे जीवनभर सहेजने का संकल्प लिया. विद्यालय परिसर में पीपल, नीम, बरगद, तुलसी, आम, अशोका, अमरूद और अन्य औषधीय व फलदार पौधे लगाये गये. डॉ. चक्रवर्ती ने पर्यावरण संतुलन को आज की चुनौती बताते हुए विद्यार्थियों से मां के सम्मान में एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करने का आह्वान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

