21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हरी सब्जियां अब किलो की जगह पाव में खरीद रहे हैं लोग

पाकुड़. जिले में दो माह से लगातार हो रही बारिश से फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई है.

जिले में दो माह से लगातार हो रही बारिश से फसल नष्ट, बढ़ी महंगाई

प्रतिनिधि, पाकुड़. जिले में दो माह से लगातार हो रही बारिश से फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई है. ऐसे में हरी सब्जियों की आपूर्ति घाट जाने से बाजार में उनके दाम आसमान छू रहे हैं. इसका प्रभाव आम से लेकर खास तक देखा जा रहा है. लोग हरी सब्जियां किलो की जगह पाव में खरीद रहे हैं. वर्तमान में 50 से 60 रुपये किलो से कम की कोई सब्जी बाजार में नहीं है. टमाटर 80 रुपये किलो तक पहुंच गया है. वहीं जो भिंडी आज से दो माहा पूर्व 15 से 20 रुपये किलो बाजार में आसानी से लोगों को उपलब्ध हो जाया करती थी, वही भिंडी वर्तमान में 40 से 50 रुपये किलो बिक रही है. परवल और करेला 50 से 60 रुपये है. प्याज 30 से 35 रुपए और हरी मिर्च 120 किलो तक पहुंच गयी है. हरी धनिया 200 रुपये किलो और अदरक 180 रुपये किलो तक बिक रही है. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि पाकुड़ में पटल, भिंडी, झिंगली समेत अन्य सब्जियां महाराजपुर से लिए जाते हैं, लेकिन लगातार हो रही बारिश से फसल पानी में डूब गया है. इस कारण मांग के अनुसार सब्जियां नहीं मिल पा रही है. वहीं कुछ सब्जियां बंगाल से भी मंगाई जाती है, लेकिन बंगाल में भी गंगा का जलस्तर बढ़ जाने के कारण खेत खलिहानों में पानी घुस गया है. इससे सब्जियां नष्ट हो गयी है. सब्जियों के दाम में उछाल हो गया. यदि इसी तरह बारिश होती रही तो सब्जियों की कीमत में और इजाफा होगा.

थाली से गायब हो रही है हरी सब्जियां

महंगाई की मार से आम लोगों की थाली से हरी सब्जियां गायब होने शुरू हो गई है. सब्जियों के बढ़ते दाम ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है. लोग अब किलो की बजाय पाव में सब्जी खरीदने को मजबूर है. कारोबारी के अनुसार सब्जी के आवक कम होने के कारण सब्जियों के दमोह में इजाफा हुआ है. यदि इसी तरह बारिश होती रही थी इसके दाम और बढ़ेंगे.

आवक कम होने से बढ़ रहे सब्जी के भाव

रेलवे फाटक स्थित सब्जी के होलसेल कारोबारी ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण लोकल सब्जी मांग के अनुसार मंडी नहीं पहुंच रही है. पड़ोसी जिला बंगाल व अन्य जगहों से सब्जी मंडी तक नहीं पहुंच रही है. आवक कमजोर होने के कारण सब्जी की कीमत अधिक हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel