पाकुड़िया. प्रखंड सभागार में मंगलवार को मनरेगा वित्तीय वर्ष 24-25 में कार्यरत एवं पूर्ण योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण को लेकर प्रखंडस्तरीय जनसुनवाई हुई. जनसुनवाई बीडीओ सोमनाथ बनर्जी की देखरेख में एवं प्रखंड प्रमुख कालिदास मरांडी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. जनसुनवाई में ज्यूरी के रूप में प्रखंड प्रमुख कालिदास मरांडी, मनरेगा लोकपाल विनोद प्रमाणिक, जिलास्तरीय सदस्य सोशल ऑडिट यूनिट साहिबगंज के शंकर दास, पाकुड़ के अनंत कुमार मंडल, जेएसएलएसपीएस की वार्डन एलिजाबेथ हेंब्रम मौजूद थीं. सभी 9 पंचायतों के सोशल ऑडिट टीम ने मनरेगा की जनसुनवाई की, जिसमें बड़ासिंहपुर, बनियापसर, बसेतकुंडी, बसंतपुर, बिचपहाड़ी, खजूरडंगाल, लागडुम, पलियादाहा, फुलझींझरी सहित कुल 9 पंचायत के कई मुद्दों पर दस्तावेज, अभिलेख जमा एवं प्राक्कलन से अधिक निकासी को लेकर 8500 रुपये का जुर्माना लगाया गया. वसूली भी अब तक की गयी है. जनसुनवाई में सभी मनरेगा वेंडर, सभी रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, मुखिया, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा, सांसद प्रतिनिधि खुर्शीद आलम आदि मौजूद थे. जनसुनवाई जारी था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है