कोर्ट प्रतिनिधि, पाकुड़. झालसा रांची के निर्देश पर पीडीजे सह डालसा अध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने मंगलवार को जिला कारा का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने पुरुष एवं महिला वार्ड, रसोईघर, लाइब्रेरी, अस्पताल और लीगल एड क्लिनिक का जायजा लिया. उन्होंने बंदियों से उनके स्वास्थ्य, इलाज, पेयजल, नाश्ता, भोजन एवं मुकदमे की पैरवी के लिए अधिवक्ता की उपलब्धता संबंधी जानकारी ली. उन्होंने जेल में लगे सीसीटीवी कैमरे के कार्यप्रणाली की भी जांच की. स्वच्छता पर विशेष जोर देते हुए पीडीजे ने बंदियों के शौचालयों की साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश जेल प्रशासन को दिया. कहा कि जेल में सभी मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त रहनी चाहिए, ताकि बंदियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. इस दौरान प्रभारी सचिव, डालसा विशाल मांझी, न्यायालय कर्मी राकेश कुमार, नंदलाल पाल और जेलर दिलीप कुमार मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

