10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीडीजे ने वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के बीच बांटी मिठाई

पाकुड़ कोर्ट. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने गुरुवार को गांधी जयंती पर सोनाजोड़ी स्थित वृद्धाश्रम का दौरा किया.

पाकुड़ कोर्ट. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने गुरुवार को गांधी जयंती पर सोनाजोड़ी स्थित वृद्धाश्रम का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने वृद्धजनों से हाल-चाल जाना और उन्हें मिठाई के पैकेट दिये. निरीक्षण के दौरान श्री सिंह ने वृद्धाश्रम की व्यवस्था की जानकारी ली. अधिकारियों को वृद्धजनों की नियमित स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करने की बात कही. उन्होंने महात्मा गांधी के विचारों का उल्लेख किया. कहा कि वृद्धजनों को परिवार का अभाव महसूस न हो, इसके लिए समाज और परिजनों को उनकी देखभाल करनी चाहिए. कहा कि वृद्धजनों की सेवा करना हम सभी का कर्तव्य है. उन्होंने पैरा लीगल वॉलिंटियर्स को भी निर्देश दिया कि वृद्धजनों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उसका त्वरित निदान सुनिश्चित करें. मौके पर डालसा के प्रभारी सचिव विशाल मांझी, प्रभारी न्यायाधीश विजय कुमार दास, लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ मो नुकूमुद्दीन शेख एवं संजीव कुमार मंडल, पैरा लीगल वॉलिंटियर्स चंद्रशेखर घोष, उत्पल मंडल, नीरज कुमार राउत समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel